** संविधान के स्त्रोत **
उपबंध स्त्रोतसंसदीय प्रणाली ——————————ब्रिटेन
मौलिक अधिकार —————————–अमेरिका
सर्वोच्च न्यायालय का संगठन व शक्तियाँ ————-अमेरिका
संघात्मक व्यवस्था —————————-कनाडा
राज्य के नीति निदेशक तत्व ————–——आयरलैण्ड
आपात उपबंध ——————————-जर्मनी
संसदीय विशेषाधिकार ————————- ब्रिटेन
गणतंत्रीय प्रणाली —————————–फ्रांस
मूल कर्तव्य, पंचवर्षीय योजनायें ——————-रूस
संसद तथा विधानमण्डल की प्रक्रिया —————-ब्रिटेन
समवर्ती सूची ——————————–आस्ट्रेलिया
उपराष्ट्रपति का पद —————————–अमेरिका
संविधान संशोधन प्रक्रिया ————————
दक्षिणी अफ्रीका
संवैधानिक अनुच्छेद
1. अनुच्छेद 1: ►यह घोषणा करता है कि भारत
‘राज्यों का संघ’ है ।
2. अनुच्छेद 3: ►संसद विधि द्वारा नए राज्य
बना सकती है तथा पहले मौजूद राज्यों के
क्षेत्रों , समीओं, नामों में परिवर्तन कर सकती है
।
3. अनुच्छेद 5-11: ►नागरिकता का प्रवाधान
4. अनुच्छेद 12-35: ►मौलिक अधिकार का
प्रावधान
5. अनुच्छेद 36-51: ►राज्य के नीति-निर्देशक तत्व
6. अनुच्छेद 51(क): ►मौलिक कर्तव्य
7. अनुच्छेद 52-73: ►भारत के राष्ट्रपति एवं
उपराष्ट्रपति का संगठन और कार्यक्षेत्राधि
कार
8. अनुच्छेद 74-75: ►मंत्रिपरिषद् की व्यवस्था
और उसके कर्तव्य
9. अनुच्छेद 79: ►संसद का गठन
10. अनुच्छेद 80: ►राज्यसभा का गठन
11. अनुच्छेद 81: ►लोकसभा का गठन
12. अनुच्छेद 123 : ►राष्ट्रपति को अध्यादेश
जारी करने का अधिकार
13. अनुच्छेद 124: ►सर्वोच्च न्यायालय की
स्थापना
14. अनुच्छेद 153-162: ►राज्यपाल की नियुक्ति
तथा अधिकार
15. अनुच्छेद 163-164: ►राज्य के मंत्रिपरिषद्
सहमुख्यमंत्री
16. अनुच्छेद 168-195: ►राज्य विधायिका
17. अनुच्छेद 216: ►उच्च न्यायालय का गठन
18. अनुच्छेद 239(क) : ►दिल्ली के संबंध में विशेष
उपबंध
19. अनुच्छेद 243: ►पंचायती राज, नगरपालिका
का गठन और इसके अन्य उपबंध
20. अनुच्छेद 248: ►अविशिष्ट विधी संबंधी
शक्तियां
21. अनुच्छेद 266: ►भारत और राज्यों की संचित
निधियां
22. अनुच्छेद 267: ►आकस्मिक निधियां
23. अनुच्छेद 280: ►वित्त आयोग का गठन
24. अनुच्छेद 281: ►वित्त आयोग के गठन की
सिफारिशें
25. अनुच्छेद 312: ►अखिल भारतीय सेवाएं
26. अनुच्छेद 315:► संघ एवं राज्य लोकसेवा आयोग
का गठन
27. अनुच्छेद 320: ► संघ लोक सेवा आयोग के
कार्य
28. अनुच्छेद 324: ►भारत का निर्वाचन आयोग
29. अनुच्छेद 330: ► लोकसभा में अनुसूचित जाति-
जनजाति के लिए आरक्षण
30. अनुच्छेद 331: ►लोकसभा में आंग्ल-भारतीय
समुदाय का प्रतिनिधित्व
31. अनुच्छेद 343-351: ►संघ की भाषा, प्रादेशिक
भाषाएं, उच्चतम एवं उच्च न्यायालयों की
भाषा के संबंध में ।
32. अनुच्छेद 352-360: ►आपातकालीन उपबंध
33. अनुच्छेद 368: ►संविधान में संशोधन करने की
संसद की शक्ति और प्रकिया
34. अनुच्छेद 370: ►जम्मू-कश्मीर राज्य
Political vocabulary – राजनैतिक शब्दावली
** राजनैतिक शब्दावली **
1. धर्म निरपेक्ष
.►-जहां धर्म के आधार पर किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाता तथा सभी धर्मों को समान रूप से देखा जाता है ।
2. लोकतंत्र
.►-सरकार को सारी शक्तियां जनता से प्राप्त होती हैं ।
शासकों का चुनाव जनता द्वारा किया जाता है । दूसरे रूप में कह सकते हैं कि लोकतंत्र जनता का, जनता के द्वारा और जनता के लिए है ।
3. समाजवाद
.►-ऐसी व्यवस्था जिसमें उत्पादन और वितरण का स्वामित्व राज्य के नियंत्रण में रहता है ।
4. गणराज्य
.►-इसका मतलब यह है कि राज्य का अध्यक्ष एक निर्वाचित व्यक्ति है जो एक निश्चित अवधि के लिए पद ग्रहण करता है ।
5. अध्यादेश
.►-जब संसद का अधिवेशन नहीं चल रहा हो और
किसी विशेष उद्देश्य के लिए कानून की आवश्यकता हो,
तो राष्ट्रपति अध्यादेश जारी कर सकता है । इस अध्यादेश का प्रभाव संसद द्वारा निर्मित कानून जैसा ही होगा ।
6. प्रश्नकाल
.►-जब संसद की कार्यवाही शुरू होती है…उसके शुरू के
पहला घंटा सामान्यत: प्रश्नकाल कहलाता है ।
7. शून्य काल
.►-संसद के दोनों सदनों में प्रश्न काल के ठीक बाद के समय को शून्य काल कहा जाता है । शून्य काल
का लोकसभा या राज्यसभा की प्रक्रिया तथा संचालन
नियम में कोई उल्लेख नहीं है ।
8. सदन का स्थगन
.►-स्थगन द्वारा सदन के कामकाज को विनिर्दिष्ट समय के लिए स्थगित कर दिया जाता है ।
9. अनुपूरक प्रश्न
.►-सदन में किसी सदस्य द्वारा अध्यक्ष की अनुमति से किसी विषय पर दिए गए जवाब का स्पष्टीकरण के लिए
अनुपूरक प्रश्न पूछने की अनुमति प्रदान करता है ।
10. विघटन
.►-केवल लोकसभा का ही विघटन हो सकता है । इससे लोकसभा भंग हो जाती है ।
11. तारांकित प्रश्न
.►-जिन सवालों का जवाब सदस्य तुरंत सदन में चाहता है उसे तारांकित प्रश्न कहा जाता है ।
12. अतारांकित प्रश्न
.►-जिन प्रश्नों का उत्तर सदस्य लिखित में चाहता है, उन्हें अतारांकित प्रश्न कहा जाता है ।
13. स्थगन प्रस्ताव
.►-स्थगन प्रस्ताव किसी लोक महत्व के मामले पर पेश किया जाता है । जब ये स्वीकार कर लिया जाता है तब लोक महत्व के कार्य के लिए सदन का नियमित कार्य रोकदिया जाता है । इस प्रस्ताव को पेश करने के लिए न्यूनतम 50 सदस्यों की स्वीकृति जरूरी है ।
14. धन विधेयक
.►-संसद में राजस्व एकत्र करने या अन्य प्रकार के धन के संबंधित विधेयक को धन विधेयक कहा जाता है । धन विधेयक केवल लोकसभा में ही पेश किया जाता है । धन विधेयक को पुन:विचार के लिए राष्ट्रपति लौटा नहीं सकता ।
15. विनियोग विधेयक
.►-विनियोग विधेयक में भारत की संचित निधि पर भारित
व्यय की पूर्ति के लिए धन तथा सरकार के खर्च के लिए
अनुदान की मांग शामिल होती है । भारत में संचित
निधि में से कोई भी धन विनियोग विधेयक के अधीन
ही निकाला जा सकता है ।
16. अविश्वास प्रस्ताव
.►-यह प्रस्ताव लोकसभा या विधानसभा में
विपक्षी दलों द्वारा लाया जाता है । दरअसल ये प्रस्ताव
सत्तारूढ पार्टी या गठबंधन के बहुतमत
की परीक्षा होती है…। अगर ये प्रस्ताव पारित
हो जाता है तो मंत्रिपरिषद् को इस्तीफा देना पड़ता है ।
सरकार गिर जाती है ।
17. पदेन
.►-पद धारण करने के कारण ।
18. निषेधाधिकार
.►-मुख्य कार्यपालिका द्वारा सोच-विचार के बाद
किसी विधायी अधिनियम पर अपनी अस्वीकृति ।
ऐसा करने से अधिनियम कानून का रुप नहीं ले पाता ।
19. निंदा प्रस्ताव
.►-सरकार की गलत नीतियों की आलोचना करने के लिए संसद के किसी भी सदन में निंदा प्रस्ताव
लाया जा सकता है ।
20. गुलेटिन
.►-वह संसदीय प्रक्रिया जिसमें सभी मांगों को जो नियत तिथि तक नहीं निपटाई गई हो बिना चर्चा के ही मतदान के लिए रखा जाता है ।
21. काकस (Caucus)
.►-किसी राजनीतिक दल अथवा गुट के प्रमुख
सदस्यों की बैठक को काकस कहते हैं । इन प्रमुख
सदस्यों द्वारा तय की गई नीतियों से ही पूरा दल
संचालित होता है ।
22. सचेतक
.►-राजनीतिक दल में अनुशासन बनाए रखने के लिए सचेतक की नियुक्ति हर दल द्वारा की जाती है ।
23. निर्वाचन मंडल
.►-विशेष मतदान के मकसद से गठित निर्वाचकों का विशेष समूह । जैसे- राष्ट्रपति के चुनाव के लिए संसद
या विधानसभाओं से निर्वाचित सदस्य निर्वाचक मंडल
का गठन करते है ।
24. न्यायिक समीक्षा
.►-विधायिका का बनाया गया कानून संविधान के
मुताबिक है या नहीं, इसकी न्यापालिका जांच करती है,
इसे ही न्यायिक समीक्षा कहा जाता है ।
25. प्रभुसत्ता संपन्न
.►-जहां देश आंतरिक और बाह्य मामलों में पूरी तरह स्वतंत्र हो और किसी बाह्य शक्ति पर निर्भर न हो ।
Basic right
** मूल अधिकार **
1. ➨ समता का अधिकार(Right to Equality) :➨
.►-अनुच्छेद 14 विधि के समक्ष
समता तथा विधियों का समान संरक्षण प्रदान करता है
(अर्थात विधि के शासन की स्थापना)।
.►-अनुच्छेद 15 राज्य तथा व्यक्ति द्वारा व्यक्ति के साथ
धर्म, मूल वंश, जन्म स्थान व लिंग के आधार पर भेदभाव
प्रतिषेध करता है।
.►-अनुच्छेद 16 लोकनियोजन में अवसर की समानता पर बल
देता है।
.►-अनुच्छेद 16 (4) में राज्य द्वारा पिछड़े वर्गों हेतु पदों के
आरक्षण सम्बन्धी उपबंध है।
.►-अनुच्छेद 17 अस्पृश्यता का अंत और उसका आचरण
निषिद्ध कर अस्पृश्यता का निवारण करता है।
अस्पृश्यता निवारण के लिए राज्य
द्वारा ‘अस्पृश्यता अपराध अधिनियम- 1955
बनाया गया जिसे 1976 में बदलकर ‘नागरिक
अधिकारों की रक्षा अधिनियम 1955 बना दिया गया।
.►-अनुच्छेद 18 सेना व
शिक्षा सम्बन्धी सम्मानों को छोडक़र, उपाधियों का अंत
कर समाज में समानता स्थापित करता है।
.►-सरकार द्वारा प्रदान किये जाने वाले पुरस्कार
जो अनुच्छेद 18 का उल्लंघन नहीं करते इस प्रकार हैं-भारत
रत्न,पद्म भूषण,पद्म विभूषण,पद्म श्री.
इन पुरस्कारों की स्थापना भारत सरकार द्वारा 1954 में
की गई।
2. ➨ स्वतंत्रता का अधिकार(Right to Freedom):➨
.►-अनुच्छेद 19(1) में नागरिकों को छ: स्वतंत्रताएँ (अनुच्छेद
19-20) प्रदान की गई हैं|
.►-अनुच्छेद 19(1)(्र) विचार एवं
अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता (प्रेस की स्वतंत्रता)
.►-अनुच्छेद 19(1)(क्च) में शांतिपूर्ण सम्मेलन
.►-अनुच्छेद 19(1)(ष्ट) संघ या संगठन
या सहकारी समितियाँ१ बनाने की स्वतंत्रता
.►-अनुच्छेद 19(1)(ष्ठ) अबाध संचरण या आगमन
की स्वतंत्रता
.►-अनुच्छेद 19(1)(श्व) निवास की स्वतंत्रता
.►-अनुच्छेद 19(1)(स्न) वृत्ति या जीविका की स्वतंत्रता
.►-अनुच्छेद 20 अपराधों के लिए दोष सिद्धि के सम्बन्ध में
संरक्षण प्रदान करता है। (भूतलक्षी प्रभाव व दोहरे दण्ड से
संरक्षण)
.►-अनुच्छेद 21 में प्राण एव दैहिक स्वतंत्रता का संरक्षण
प्राप्त है।
नोट : (अनुच्छेद -21 में ‘कानून द्वारा स्थापित
प्रक्रिया शब्द का उल्लेख।
.►-अनुच्छेद 21 में प्राकृतिक न्याय का सिद्धान्त निहित है)
.►-अनुच्छेद 21क२ में प्रारम्भिक शिक्षा के अधिकार
का उल्लेख है।
.►-अनुच्छेद -21क को क्रियान्वित करने के लिए संसद
द्वारा ‘शिक्षा का अधिकार विधेयक-2009, 1 अप्रैल
2010 से लागू किया गया।प्रारम्भिक
शिक्षा का अधिकार 6 से 14 वर्ष आयु के बच्चों के लिए है।
.►-अनुच्छेद 22 कुछ दशाओं में गिरफ्तारी और निरोध से
संरक्षण प्रदान करता है। (निवारक निरोध का उल्लेख
अनुच्छेद 22 में है।)
3. ➨ शोषण के विरुद्ध अधिकार(Right Against ): ➨
.►-अनुच्छेद 23 मानव के दुराचार, बलात् श्रम तथा बन्धुआ
मजदूरी के विरुद्ध अधिकार प्रदान करता है।
.►-अनुच्छेद 24 कारखानों आदि जैसे खतरनाक कामों में 14
वर्षों से कम आयु के बच्चों के नियोजन को प्रतिषिद्ध
करता है।
4. ➨ धर्म की स्वतंत्रता अर्थात धार्मिक स्वतंत्रता(Right
to freedom of Religion):➨
.►-अनुच्छेद 25३ व्यक्ति को अन्त:करण की, धर्म के अबाध रूप
से मानने,आचरण और प्रचार करने की स्वतंत्रता प्रदान
करता है।
.►-अनुच्छेद 26 धार्मिक कार्यों के प्रबन्ध
की स्वतंत्रता प्रदान करता है अर्थात
.►-अनुच्छेद 26 धार्मिक समुदाय या सम्प्रदाय को अधिकार प्रदान करता है।
.►-अनुच्छेद 27 किसी विशिष्ट धर्म की अभिवृद्धि के लिए करों के संदाय अर्थात कर आरोपण से स्वतंत्रता प्रदान करता है।
.►-अनुच्छेद 28 शिक्षा संस्थाओं में धार्मिक शिक्षा में
उपस्थित होने के बारे में स्वतंत्रता प्रदान करता है।
5. ➨संस्कृति और शिक्षा का अधिकार(Cultural and
Education Rights):➨
.►-अनुच्छेद 29 अल्पसंख्यक वर्गों 4 के हितों का संरक्षण
करता है।
.►-अनुच्छेद 30 अल्पसंख्यक वर्गों को शिक्षा संस्थाओं
की स्थापना और प्रशासन करने का अधिकार प्रदान
करता है।अल्पसंख्यक शब्द को संविधान में परिभाषित
नहीं किया गया है।
6. ➨संवैधानिक उपचारों का अधिकार(Right to
constitutional Remedies):➨
.►-अनुच्छेद 32 मूल अधिकारों को प्रवर्तित कराने तथा मूल
अधिकारों की रक्षार्थ उच्चतम न्यायालय एवं उच्च
न्यायालय (अनुच्छेद 226) को पाँच प्रकार की रिट प्रलेख
जारी करने की शक्ति प्रदान करता है। पाँच प्रकार के रिट निम्न हैं-
.►-बंदी प्रत्यक्षीकरण(HABEAS CORPUS)
.►-परमादेश(MANDAMUS)
.►-प्रतिषेध (PROHIBITION)
.►-उत्प्रेषण (CERTIORARI)
.►-अधिकार पृच्छा(QUO-WARRANTO)
.►-सहकारी समितियों संबंधी उपबंध ‘97वें संविधान संशोधन अधिनियम 2011 द्वारा जनवरी, 2012 में जोड़ा गया।
.►-अनुच्छेद 21क संविधान में ’86वें संशोधन अधिनियम-2002 द्वारा जोड़ा गया।
.►-अनुच्छेद 25 के अन्तर्गत हिन्दुओं में सिख, जैन और बौद्ध सम्मिलित हैं।
.►-अनुच्छेद 29 व 30 धार्मिक व
भाषायी अल्पसंख्यकों को संरक्षण प्रदान करता है।)
भारतीय संसद
.● भारत की संघीय व्यवस्थापिका को किस नाम से
जाना जाता है— संसद
.● भारतीय संसद का निर्माण कैसे होता है —
लोकसभा + राज्यसभा + राष्ट्रपति
.● संसद के कितने सदन है— दो
.● संसद के किस सदन को ‘प्रतिनिधि सभा’कहा जाता है— लोकसभा
.● संसद का स्थायी संदन कौन-सा है— राज्यसभा
.● भारतीय संसद का तीसरा अंग कौन है—
राष्ट्रपति
.● संसद के दो क्रमिक अधिवेशनों के मध्य
कितना समयांतराल होता है— 6 माह
.●भारतीय संसद को कौन भंग कर सकता है— राष्ट्रपति
.● भारतीय संसद की संप्रभुत्ता किससे प्रतिबंधित
है
— न्याय समीक्षा से
.● भारतीय संसद
की दोनों की संयुक्त बैठक किस संबंध में होती है— साधारण विधेयक
.● साधारण विधेयक से संबंधित गतिरोध को दूर करने के लिए संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक कौन
बुलाता है — राष्ट्रपति
.● स्वतंत्र भारत में अब तक कितनी बार संयुक्त अधिवेशन हो चुके हैं— चार बार
.● क्या राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति कभी संयुक्त
अधिवेशनों की अध्यक्षता करता है—कभी नही
ं
.● एक वर्ष में कम से कम कितनी बार संसद
की बैठक
होना आवश्यक है— दो बार
.● संसद के दोनों सदनों की संयुक्त
अधिवेशनों की अध्यक्षता कौन करता है
— लोकसभा अध्यक्ष
.● संसद के दोनों सदनों का सत्रावसान कौन करता है
— राष्ट्रपति
.● संसदीय प्रणाली को कौन-
सी प्रथा भारत की देन है
— शून्य काल
.● संसद की कार्यवाही में प्रथम विषय कौन-
सा होता है — प्रश्न काल
.● किस विधेयक को संसद में दोनों सदनों द्वारा अलग-
अलग विशेष बहुमत से पारित करना आवश्यक है— संविधान
संशोधन विधेयक
.● सांसदों के वेतन का निर्माण कौन करता है— संसद
.● संसदीय प्रणाली वाली सरकार को अन्य किस नाम से
जाना जाता है— संघीय सरकार
.● संविधान लागू होने के बाद सर्वप्रथम त्रिशंकु संसद
का गठन कब हुआ— 1989 ई.
.● अस्थायी संसद भारत में कब तक रही— 17
अप्रैल, 1952
ई.
.● संसद भवन (पार्लियामेंट हाउस) का उद्घाटन कब हुआ
— 1927 ई.
.● संसद भवन (पार्लियामेंट हाउस) का उद्घाटन किसने
किया था— लॉर्ड इरविन
.● भारत की संचित निधि से धन निर्गम पर
किसका नियंत्रण होता है— संसद का
.● राज्यसभा और लोकसभा की संयुक्त बैठक कब
होती है
— लोकसभा और राज्यसभा में मतभेद होने पर
.● संसद का निम्न सदन कौन-सा होता है— लोकसभा
.● संसद का उच्च सदन कौन-सा होता है— राज्यसभा
.
.● संसद के किस सदस्य को गैर सरकारी सदस्य
कहा जाता है— मंत्री के अतिरिक्त अन्य
सभी सदस्यों को
राज्यसभा
.● वर्तमान में
राज्यसभा सदस्यों की संख्या कितनी है
— 245
.● राज्यसभा के लिए प्रत्येक राज्य के
प्रतिनिधियों का चुनाव कौन करता है— विधानसभा के
निर्वाचित सदस्य
.● राज्यसभा में राज्यों का प्रतिनिधित्व किस पर
निर्भर करता है— राज्य की जनसंख्या पर
.● राज्यसभा में किस राज्य के
प्रतिनिधियों की संख्या सर्वाधिक है— उत्तर प्रदेश
.● राज्यसभा सदस्य का कार्यकाल कितना होता है— 6वर्ष
.● राज्यसभा का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु
कितनी होनी चाहिए— 30 वर्ष
.● किस सदन को भंग नहीं किया जा सकता है
— राज्यसभा
.● लोकसभा व राज्यसभा में गणपूर्ति संख्या क्या है
— कुल सदस्य संख्या का 1/10 भाग
.● वह कौन-सा सदन है जिसका अध्यक्ष उस सदन
का सदस्य नहीं होता है— राज्यसभा
.● लोकसभा द्वारा पारित धन विधेयक
राज्यसभा को प्राप्त होने के कितने दिन बाद तक
लोकसभा को लौटाया जा सकता है— 14 दिन
.● राज्यसभा एक स्थायी सदन है क्यों— क्योंकि यह
कभी भंग नहीं होता और इसके एक तिहाई
सदस्य
प्रति दो वर्ष बाद सेवानिवृत्त हो जाते है
ं
.● राज्यस्भा के सदस्यों को नामित करने का अधिकार
किसको है— राष्ट्रपति को
.● राज्यसभा की प्रथम महिला सचिव कौन थी—
वी.
एस. रमादेवी
.● राज्यसभा का पहली बार गठन कब हुआ— 3 अप्रैल,
1952 ई.
.● राज्यसभा की प्रथम बैठक कब हुई— 13 मई, 1952
ई.
.● भारत में किसकी स्वीकृति के बिना कोई
भी सरकारी खर्चा नहीं किया जा सकता है
— संसद
.● राज्यसभा के सभापति की अनुपस्थिति में
राज्यसभा का संचालन कौन करता है— उपसभापति
.● राज्यसभा के द्विवार्षिक
चुनावों को अधिसूचना कौन जारी करता है— निर्वाचन
आयोग
.● केंद्रीय संसद राष्ट्रहित में राज्य सूची के
विषयों परकानून कब बना सकती है— राज्यसभा में उपस्थित सदस्यों के दो-तिहाई बहुमत पर
.● राज्यसभा की दो बैठकों के मध्य समायांतराल
कितना होना चाहिए— अधिकतम 6 माह
.● किन राज्यों का राज्यसभा में प्रतिनिधित्व नहीं हैं
— अंडमान-निकोबार, चंडीगढ, दादरा-नगर हवेली,
लक्षद्वीप एवं दमन-दीव
.● राज्यसभा के प्रति उत्तरदायी कौन
नहीं होता है
— मंत्रीपरिषद
.● भारत के कौन-से प्रधानमंत्री राज्यसभा के सदस्य रहे
हैं
— श्रीमति इंदिरा गाँधी व मनमोहन सिंह
लोकसभा
.● जनता द्वारा प्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित सदन
को क्या कहते है— लोकसभा
.● संविधान में लोकसभा के सदस्यों की मूल
संख्या क्या है— 552
.● वर्तमान में लोकसभा में कितने सदस्य हैं— 545
.● राष्ट्रपति आंग्ल-भारतीय समुदाय के कितने
प्रतिनिधियों को लोकसभा में नामित कर सकता है
— दो
.● लोकसभा में किस आधार पर सीटें आवंटित
होती है
— जनसंख्या के आधार पर
.● वर्तमान लोकसभा में प्रत्येक राज्य के लिए
स्थानों को आवंटन किस पर आधारित है— 1971
की जनगणना पर
.● कौन-सी लोकसभा के चुनाव चार चरणों में हुए
— 14वीं
.
.● लोकसभा का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु
कितनी होनी चाहिए— 25 वर्ष
.● कौन-सा राज्य सबसे अधिक प्रतिनिधि लोकसभा में
भेजता है— उत्तर प्रदेश
.● किन बड़े राज्यों में लोकसभा सीटें समान हैं— आंध्रप्रदेश व पश्चिमी बंगाल
.● उत्तर प्रदेश के बाद सबसे अधिक संसदीय क्षेत्र किसराज्य में है — महाराष्ट्र मे
ं
.● किस राज्य में लोकसभा सदस्यों की संख्या सबसे कम है
— नागालैंड, सिक्किम व मिजोरम
.● लोकसभा का नेता कौन होता है— प्रधानमंत्री
.● लोकसभा का नेता कौन होता है— लोकसभा अध्यक्षको
राष्ट्रपति
1. भारत का संवैधानिक प्रधान कौन होता है ?
.►-राष्ट्रपति
2. भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे ?
.►-डॉ. राजेंद्र प्रसाद (लगातार दो बार राष्ट्रपति रहे) ।
3.दो बार उपराष्ट्रपति तथा एक बार राष्ट्रपति बनने वाले शख्स का नाम क्या है ?
.►-डॉ. एस राधाकृष्णन
4. किस राष्ट्रपति के निर्वाचन के समय दूसरे चक्र
की मतगणना करनी पड़ी ?
.►-वी.वी. गिरी
5. उस राष्ट्रपति का नाम क्या था जो एक चुनाव में हार गए और फिर बाद में निर्विरोध चुने गए ?
.►-नीलम संजीव रेड्डी
6. भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति का नाम ?
.►-प्रतिभा देवी सिंह पाटिल
7. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में कहा गया है
कि राष्ट्रपति भारत का राष्ट्राध्यक्ष है ?
.►-अनुच्छेद 52
8. भारत का प्रथम नागिरक किसे कहा जाता है ?
.►-राष्ट्रपति
9. भारत की समस्त कार्यपालिका शक्तियां किसमें
निहित है ?
.►-राष्ट्रपति
10. भारत के राष्ट्रपति पद
की योग्यता क्या होनी चाहिए ?
.►-संविधान के अनुच्छेद 58 के अनुसार कोई
भी व्यक्ति तभी राष्ट्रपति बन सकता है जब वह-
भारत का नागिरक हो ।
35 वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो ।
लोकसभा का सदस्य निर्वाचित किए जाने योग्य हो ।
चुनाव के समय लाभ का पद धारण नहीं करता हो ।
11. राष्ट्रपति के उम्मीदवार के लिए निर्वाचक-मंडल के
कितने प्रस्तावक और अनुमोदक होते हैं ?
.►-50 प्रस्तावक और 50 अनुमोदक
12. राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए निर्वाचन-मंडल
का सदस्य कौन होता है ?
.►-राज्यसभा, लोकसभा और राज्यों की विधानसभाओं के निर्वाचित सभी सदस्य
13. नई व्यवस्था के तहत किन केंद्रशासित
राज्यों की विधानसभा के निर्वाचित
सदस्यों को राष्ट्रपति के निर्वाचन मंडल में शामिल
किया गया है ?
__दिल्ली और पुडुचेरी
14. कोई व्यक्ति कितनी बार राष्ट्रपति पद के लिए
निर्वाचित हो सकता है ?
.►-जितनी बार निर्वाचित हो सके ।
15. भारत में राष्ट्रपति का चुनाव किस तरह होता है ?
.►-अप्रत्यक्ष रूप से यानी एकल संक्रमणीय मत
पद्धति द्वारा समानुपातिक प्रणाली । कहने का मतलब है
कि प्रत्येक राज्य के चुने हुए विधायक और लोकसभा एवंराज्यसभा के सांसद की वोटिंग से राष्ट्रपति का चुनाव होता है ।
.►-भारत के राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए प्रत्येक राज्य की विधानसभा के प्रत्येक निर्वाचित सदस्य का मत मूल्य निर्धारित किया गया है । सांसदों का अलग मत मूल्य निर्धारित किया गया है ।
.►- विधानसभा के निर्वाचित सदस्य का मत मूल्य =
राज्य की कुल जनसंख्या ÷ 1000/ विधायकों की कुल
संख्या
.►-सांसदों का मत मूल्य = विधानसभाओं के कुल निर्वाचित
सदस्यों के कुल मतों का योग ÷1000/संसद के कुल
निर्वाचित सदस्यों की संख्या
16. राष्ट्रपति का कार्यकाल कितने सालों का होता है ?
.►-पांच वर्ष
17. राष्ट्रपति का मासिक वेतन कितना निर्धारित
किया गया है ?
.►-दो लाख रुपए ( आयकर से मुक्त)
18. सेवानिवृत्ति के बाद भारत के
राष्ट्रपति को कितना सालाना पेंशन मिलता है ?
.►-नौ लाख रुपए
19. क्या राष्ट्रपति के कार्यकाल में उनके वेतन और भत्ते घटाए जा सकते हैं ?
.►-नहीं
20. राष्ट्रपति अपना त्याग-पत्र किसे सौंपते हैं ?
.►-उपराष्ट्रपति
21. भारत के राष्ट्रपति के पास कौन-
सी विधायी शक्ति होती है ?
.►-राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बगैर कोई कानून नहीं बन सकता ।
22. लोकसभा को भंग करने का अधिकार किसके पास है ?
.►-राष्ट्रपति
23. संसद के सत्र आहूत करने और सत्रावसान करने
की जिम्मेदारी किसे दी गई है ?
.►-राष्ट्रपति । वो लोकसभा का प्रथम सत्र संबोधित
करता है । संयुक्त अधिवेशन बुलाकर अभिभाषण दे सकता है ।
24. किसी राज्य या पूरे देश में आपातकाल लागू करने
का अधिकार किसके पास होता है ?
.►-राष्ट्रपति
25. संविधान के किस अनुच्छेद ने राष्ट्रपति को आपातकाल
लागू करने की शक्तियां दी हैं ?
.►-अनुच्छेद 352, अनुच्छेद 356 और अनुच्छेद 360 ।
26. संसद के स्थगन के समय भारतीय संविधान के किसअनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति अध्यादेश जारी कर सकता है ?
.►-अनुच्छेद 123
27. मृत्युदंड की सजा को माफ करने
की शक्ति राष्ट्रपति को संविधान के किस अनुच्छेद से
मिलती है ?
.►-अनुच्छेद 72
28. किस विधेयक को पेश करने से पहले
राष्ट्रपति की अनुमति जरूरी होती है ?
.►-धन विधेयक
29. संविधान के किस अनुच्छेद के तहत
राष्ट्रपति किसी सार्वजनिक महत्व के प्रश्न पर उच्चतम
न्यायालय से परामर्श ले सकता है, लेकिन वह यह परामर्श मानने के लिए बाध्य नहीं है ।
.►-अनुच्छेद 143
30. भारत के राष्ट्रपति को कितने प्रकार
की वीटो (निषेधाधिकार) शक्तियां प्राप्त हैं ?
.►-राष्ट्रपति के पास तीन प्रकार की वीटो शक्तियां हैं-
.►-आत्यंतिक वीटो (Absolute veto)- इसके तहत
राष्ट्रपति किसी विधेयक पर अपनी अनुमति सुरक्षित रख
सकता है यानी वो अनुमति नहीं दे सकता है ।
.►-निलंबनकारी वीटो (Suspension veto)- इसके तहत
किसी विधेयक को संसद के पास पुनर्विचार के लिए
भेजा जा सकता है ।
.►-जेबी वीटो (Pocket veto)- इसके तहत
राष्ट्रपति किसी विधेयक को अनिश्चितकाल के लिए
सुरक्षित रख सकता है । उदाहरण- विवादस्पद भारतीय डाक
विधेयक 1986 के संबंध में तात्कालिक
राष्ट्रपति ज्ञानी जैलसिंह द्वारा जेबी वीटो का प्रयोग
किया गया ।
31.भारत में किस राष्ट्रपति ने सबसे पहले
जेबी वीटो का इस्तेमाल किया था ?
.►-ज्ञानी जैलसिंह (विवादस्पद भारतीय डाक विधेयक
1986 के संबंध में)
32. राष्ट्रपति के अधिकार तथा कर्तव्य क्या हैं ?
.►-नियुक्ति संबंधी अधिकार-
राष्ट्रपति निम्न को नियुक्त करता है- भारत के
प्रधानमंत्री, प्रधानमंत्री की सलाह पर मंत्रिपरिषद के
सदस्यों को, सर्वोच्च न्यायलय और उच्च न्यायालय के मुख्य
न्याधीशों, भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक,
राज्यों के राज्यपाल, मुख्य चुनाव आयुक्त तथा अन्य चुनाव
आयुक्तों, भारत के महान्यायवादी , अंतर्राज्यीय परिषद् के
सदस्य, संघीय लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष और अन्य
सदस्यों, संघीय क्षेत्रों के मुख्य आयुक्तों, वित्त आयोग के
सदस्यों, भाषा आयोग के सदस्यों, पिछड़ा वर्ग आयोग के
सदस्यों, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्यों, भारत के राजदूतों,
अनुसूचित क्षेत्रों के प्रशासन के संबंध में रिपोर्ट देने वाले
आयोग के सदस्यों को ।
.►- विधायी शक्तियां-
a)धन विधेयक पेश करने के लिए राष्ट्रपति से पहले
सहमति जरूरी है ।
b)संसद सत्र शुरू करने, समापन करने तथा लोकसभा को भंग
करने संबंधी अधिकार
c)संसद द्वारा पारित विधेयक राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के
बिना कानून लागू नहीं बन सकता ।
d)नये राज्यों का निर्माण और वर्तमान राज्य के क्षेत्रों,
सीमाओं या नामों में परिवर्तन संबंधी विधेयक पर
सहमति लेना जरूरी
e)संसद सदस्यों के मनोनयन का अधिकार- राष्ट्रपति आंग्ल
समुदाय के व्यक्तियों का समुचित प्रतिनिधित्व कराने के
लिए उस समुदाय के दो व्यक्तियों को लोससभा सदस्य के
रूप में नामांकित कर सकता है । इसी प्रकार राज्यसभा में
राष्ट्रपति कला, साहित्य, खेल, पत्रकारिता, विज्ञान
तथा समाजिक कामों में अनुभवी-दक्ष
लोगों को नामांकित कर सकता है । करीब 12
व्यक्तियों को राज्यसभा में राष्ट्रपति नामजद कर
सकता है ।
.►- अध्यादेश जारी करने की शक्ति-
a) अनुच्छेद 123 के तहत संसद के स्थगन के समय
राष्ट्रपति अध्यादेश जारी कर सकता है ।
b) सैन्य शक्ति- सैन्य बलों का सप्रीम पॉवर राष्ट्रपति में
सम्मिलित है । लेकिन इसका इस्तेमाल
विधि द्वारा नियमित होता है ।
.►- राजनैतिक शक्ति-
a) दूसरे देशों के साथ कोई
भी समझौता या संधि राष्ट्रपति के नाम से की जाती है
b) राष्ट्रपति विदेशों के लिए भारतीय
राजदूतों की नियुक्ति करता है और भारत में विदेशों के
राजदूतों की नियुक्ति का अनुमोदन करता है ।
.►-क्षमादान की शक्ति-
संविधान के अनुच्छेद 72 के अंतर्गत
राष्ट्रपति को किसी अपराध के लिए दोषी ठहराए
किसी व्यक्ति के दंड को माफ करने, उसका प्रविलंबन,
परिहार और लघुकरण की शक्ति प्राप्त है । इसमें मृत्युदंड भी शामिल है ।
.►-राष्ट्रपति की आपातकालीन शक्तियां-
a) संविधान के भाग- 18 के अनुच्छेद 352 से 360 के अंतर्गत
राष्ट्रपति को आपातकालीन शक्तियां प्राप्त हैं ।
b) अनुच्छेद 352- युद्ध, बाह्य आक्रमण या सशस्त्र विद्रोह
की स्थिति से निपटने के लिए राष्ट्रपति को अधिकार है
कि वो आपातकाल लागू करे ।
c) अनुच्छेद 356- यदि कोई राज्य संवैधानिक रूप से अक्षम
हो गया है तो राष्ट्रपति वहां आपातकाल
(राष्ट्रपति शासन) की घोषणा कर सकता है ।
d) अनुच्छेद 360- आर्थिक संकट की स्थिति में ।
[7/5, 9:19 AM] +91 80586 31282हेतु प्रश्नोत्तरी
1. निम्नलिखित देशों में से किस एक ने वर्ष
2020 तक सम्पूर्ण तेल स्वतन्त्र अर्थव्यवस्थ
का उच्चाकांक्षी लक्ष्य रखा ह
(A) कनाडा (B) संयुक्त राज्य अमेरिका (C)
स्वीडन (D) आस्ट्रेलिया
Ans : (C)
2. कोर्टेस जेनेरेल्स, निम्नलिखित देशों में से
किस एक की पार्लियामेंट है?
(A) नॉर्वे (B) स्पेन (C) स्वीडन (D) डेनमार्क
Ans : (B)
3. विश्व में सेल्युलर फोन की प्रमुख
उत्पादक कम्पनी नोकिया का मूल
निम्नलिखित देशों में से किस एक में है?
(A) जापान (B) स्वीडन (C) संयुक्त राज्य
अमेरिका (D) फिनलैण्ड
Ans : (D)
4. निम्नलिखित देशों में से कौन–सा एक
नॉर्डिक परिषद का सदस्य नहीं है?
(A) नॉर्वे (B) डेन्मार्क (C) आइसलैण्ड (D)
यूनाइटेड किंगडम
Ans : (D)
5. प्रसिद्ध पेट्रोनास टिवन टावर्स कहाँ
स्थित है?
(A) चीन (B) जापान (C) मलेशिया (D)
इन्डोनेशिया
Ans : (C)
6. निम्नलिखित में से किस एक देश में होंशु
द्वीप स्थित है?
(A) इंडोनेशिया (B) मलेशिया (C) जापान
(D) दक्षिण कोरिया
Ans : (C)
7. निम्नलिखित में से किस एक द्वारा
उत्तरी कोरिया तथा दक्षिणी
कोरिया के बीच की सीमा चिन्हित है?
(A) 16वीं पैरेलल (B) 29वीं पैरेलल (C) 38वीं
पैरेलल (D) 49वीं पैरेलल
Ans : (C)
8. तस्मानिया निम्नलिखित में से किस
एक देश का भाग है?
(A) मलेशिया (B) इंडोनेशिया (C)
आस्ट्रेलिया (D) थाईलैंड
Ans : (C)
9. यू. एस. ए. का निम्नलिखित में से कौन–
सा एक नगर सर्वाधिक दक्षिण की ओर
अवस्थित है?
(A) डलास (B) सैन्फ्रांसिस्को (C)
मियामी (D) लास एंजिलिस
Ans : (C)
10. हिंद महासागर के डिएगो गार्सिया
द्वीप में निम्नलिखित में से किस एक देश
का सैन्य अडडा है?
(A) फ्रांस (B) रूस (C) यू. के. (D) यू. एस. ए.
Ans : (D)
11. स्वतंत्र राष्ट्र मान्टेनेग्रो
निम्नलिखित में से किस एक के विघटन के
फलस्वरूप असितत्व में आया?
(A) बल्गारिया (B) चेकोस्लोवाकिया
(C) रोमानिया (D) युगोस्लाविया
Ans : (D)
12. निम्नलिखित में से किस एक देश में शिशु
मृत्यु (प्रति 1000 जीवित जन्म) सबसे
अधिक है?
(A) श्रीलंका (B) चीन (C) भारत (D)
वियतनाम
Ans : (C)
13. डेवोस, जहाँ विश्व आर्थिक फोरम का
वार्षिक सम्मेलन आयोजित होता है, कहाँ
स्थित है?
(A) फ्रांस (B) जर्मनी (C) स्विटजरलैण्ड (D)
लक्जेमबर्ग
Ans : (C)
14. निम्नलिखित में से किस एक के साथ
सर्वाधिक संख्या में स्थल सीमा वाले
पड़ोसी देश हैं?
(A) ब्राजील (B) रूस (C) जर्मनी (D)
जाम्बिया
Ans : (B)
15. निम्नलिखित नगरों में से कौन–सा एक
भूमध्यरेखा के सर्वाधिक निकट है?
(A) कोलम्बो (B) जकार्ता (C) मनीला (D)
सिंगापुर
Ans : (D)
16. निम्नलिखित में से किस एक में माल्टा
अवस्थित है?
(A) बाल्टिक सागर (B) भूमध्य सागर (C)
काला सागर (D) उत्तरी सागर
Ans : (B)
17. निम्नलिखित में से किस एक में विश्व
की वृहत्तम पशुधन समष्टि है?
(A) ब्राजील (B) चीन (C) भारत (D) संयुक्त
राज्य अमेरिका
Ans : (C)
18 निम्नलिखित देशों में से किस एक में कुल
जनन दर अधिकतम है?
(A) भारत (B) पाकिस्तान (C) नेपाल (D)
बांग्लादेश
Ans : (B)
19. निम्नलिखित में से कौन–सा शहर
किसी देश की राजधानी है?
(A) केनबरा (B) सिडनी (C) वेलिंगटन (D)
रियाद
Ans : (B)
20. निम्नलिखित देशों में से कौन–सा एक
शाही राज्य (किंगडम) है?
(A) मिस्र (B) लेबनान (C) थाइलैण्ड (D)
वियतनाम
Ans : (C)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें